हमारे इंडिया में Online Shopping का क्रेज बहोती बढ़ रहाहै अभी देखे जाए तो बहोत सी website online shopping की services दे रहीहै।
भारत बिज़नेस के लिए एक बड़ा मार्किट है अब goverment भी E-Governess की और बढ़ रहाहै। आपने बहोत बार न्यूज़ में भी देखा होगा की ये Website Hack हो गई है इसा कुछ पढ़ा भी होगा या सुना भी होगा।
तो फ्रेंड्स आज हम जानेंगे की वेबसाइट हैकिंग में होता क्या है ? इससे Website User को क्या फर्क पड़ सकता है? और गवर्मेंट को Website hacking रोकने के लिए क्या क्या करना चाहिए ? तो चलिए जानते है।
Website कैसे बनी हुई होती है?
वेबसाइट बहोत सारे elements को जोड़के बनाई जाती है जिसमे इनकी दो sides होती है जैसेकि
- Front-End - जिसको हम देख सकते हो वो वेबसाइट का front end होता है जो सिम्पली हम कोई साइट देखते है।
- Back-End - जो Website का database हे उसको Back End बोलते है।
Website Hacking क्या है और कैसे होता है?
अभी आप कोई E-Commerce Site देखते हो या Normal Site देखते हो उसका database तो होता ही हे। वेबसाइट पे बहोत सारे attacks होते रहते है लेकिन हम सामान्य user को problem में डाल सके वेसे attack के बारे में जानेंगे।
Website Scripting क्या है या कैसे होता है?
जैसेकि आप सबने बहोत बार देखा भी होगा होगा की hackers द्वारा website hack करने के बाद लिख देते है "Hacked By" फिर बादमे उसके ग्रुप का नाम होता है या फिर कोई व्यक्ति का नाम होता है तो ऐसे attacks को हम Website Scripting कहते है।
इसमें site को visit करने वाले user को कुछ Problem तो नहीं होता लेकिन वो ऐसा देखके डर जाते है और वेबसाइट visitors धीरे धीरे काम होने लग जाते हे।
Website Database Hacking
दूसरी type की अटैक की बात करे तो site की database की चोरी (हैक) करते हे। सिंपल तरीके से जब आप Online Shopping करते हो तब payment के लिए दो options आते है।
- Cash On Delevery
- Payment Thru debit - Credit card.
और जब आप website पे debit-credit card से payment करते हो तो एक option आता है - Cashback Offer का जिसका आज कल बहोत ज्यादा उपयोग होने लगा है और जब हम कैशबैक ऑफर को अप्लाई करते हे तब website हमारे डैबिट-क्रेडिट कार्ड की details को database में Store करती है।
SQL Injection
अब जब भी कोई हैकर Website का database hack करता है तो उसमें आपके जो स्टोर हुए personal information हे और साथ में आपके अकाउंट नंबर्स भी पता लग जाते हे जिसको SQL Injection कहते है।
Cookies Grabbing
सभी वेबसाइट उसकी वेबसाइट login होने के बाद की Activity track करने के लिए आपके computer में cookies छोड़ता है तो बहोत बार एक यूजर का account हैक करने के लिए ऐसी cookies को hack करते हे जिसको Cookie Grabbing कहते है।
Goverment को Website Hacking को रोकने के लिए क्या करना चाहिए।
इस टाइम Indo-Pak की Cyber war चलती रहती है बहोत बार पाकिस्तान के हैकर्स हमारी इंडिया की साइट हैक करते हे तो बहोत बार इंडिया के हैकर्स पाकिस्तानी वेबसाइट को हैक करते है।
बहोत बार हैकर्स अपनी Goverment website को हैक करते है जो ऐसे टाइम Miletry या कोई intelegence विभाग की website hack हो जाए तो अपनी details hackers के पास चले जाने के chances बहोत ज्यादा है।
हम जिस website hacking और attacks की बात कर रहेहै उसको हम programming का उपयोग करके block कर सकते है।
तो इस टाइम गवरमेन्ट को एक ऐसी body बनाने की जरुरत है जो Cyber Space को Secure बनाने के लिए करने पड़ते changes के ऊपर हाथ धर सके।
Online shopping की Website hacking रोकने के लिए Secure करने के लिए कोई भी Website Server पे live होने पर पहले उसके Testing होना चाहिए और वो website सभी test में पास हो जाए तो ही live होनी चाहिए ये website hacking रोकने का काफी अच्छा तरीका है।
Goverment Digital India करने के लिए Cyber Security के मुद्दे ध्यान में रखके चले तो हमें बहोत अछि सफलता मिल सकती है।
तो अब हमारी Goverment Website Hacking के लिए क्या क्या कदम उठाती है वो हम आने वाले समय में देखगें।
Final Word
तो दोस्तों हमने देखा की किस तरह से हैकर्स Website hacking करते है और इसको कैसे रोका जा सकता है और यूजर के ऊपर इसकी क्या effect पड सकती है।
फ्रेंड्स अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो Facebook, Google+ और Whatsapp जैसे Social media पे शेयर जरूर करे।
Superb Post
जवाब देंहटाएंThank You Rohit Bhai...keep visiting...
जवाब देंहटाएंvery possitive thinking vali post
जवाब देंहटाएंYaa bhaai...thank you for visiting...
जवाब देंहटाएं