शनिवार, 4 फ़रवरी 2017

WordPress Image Optimization कैसे करे? Top पे कैसे लाये?

नमस्कार बेस्टर्स, नए ब्लॉगर्स को SEO Friendly Image यानिकि Image Optimization के बारे में पता नहीं होता वो directly कोई भी image को बनाके या फिर download करके अपने ब्लॉग पे upload करदे ते हे।


WordPress Image Optimization


इसका बड़ा effect आपके Search Engine Optimization के ऊपर पड़ेगा और बादमे आप इतने पोस्ट में images डाल चुके होंगे की आपको SEO Friendly Image बनाने का मन ही नाही करेगा। और effect को रोक सकोगे लेकिन बादमे हटाने का मन नही करेगा।


तो दोस्तों एक अछि जानकारी हे तो follow जरूर करना।


अगर आप एक ब्लॉगर ब्लॉग हो और image optimization करना चाहते हो तो नीचे वाली लिंक पे क्लिक करे।




ये पोस्ट हे Wordpress platform की, जिनका ब्लॉग वर्डप्रेस प्लेटफार्म पे है उनके लिए ये पोस्ट हे तो आइये देखते है What Is Perfect Image Optimization On Worpress Blog?


WordPress में Perfect SEO Friendly Image कैसे बनाये?


Image optimization - SEO Friendly Image बनाना मतलब की उसको search engine friendly बनाना like Google, Bing, yahoo, yendex अगर आप image seo friendly बनाते हो तो उसको search engine जल्दी रिजल्ट देगा और image जल्दी से index हो जायेगी।



WordPress Image Optimization करके Image Google पे कैसे लाये?


Image को optimize करना एकदम सिंपल हे तो दोस्तों इमेज add करते वक्त ये seo तकनीक का जरूर से इस्तमाल करे।


यहापे हम इसके कुछ topic पढ़ने वाले हे जो नीचे दिए गए है।




  • Best Image Design Topic Related

  • Image Size & Weight

  • Clear Image

  • Image को Rename करना।

  • Add Focus Keyword 

  • Alt Text (Alt Tag) का उपयोग।

  • Image Description


तो दोस्तों इन points में थोड़ा deep में जाके देखते है की क्या क्या करना पड़ेगा।

Topic Related Images Design

आप अगर image download कर रहेहो तो topic related download करो जो easily edit भी हो सके।

Images के साथ आप पोस्ट समजाते हो तो ये एक best तरीका है लोगो को समजाने का लेकिन साथ में image optimization करोगे तो इसके अनेक फायदे हे।

जब टॉपिक हो तो उसी हिसाब से image design करे जो suitable हो और easily समज में भी आ जाए।

और हमेसा main feature image हे उसको ऐसा edit करे ताकि लोग देखते ही Attract हो जाए और पोस्ट देखना पसंद करे।

Image Size & Weight

दोस्तों image size यानिकि आपने add किया हुआ image कितनी साइज का हे यानिकि आपकी wordpress theme से match हो सके वेसी साइज के image बनाओ। ये चीज़ ज्यादा इम्पोर्टेन्ट तो नहीं लेकिन विज़िटर्स को अच्छा लगे।

Image weight यानिकि आपका image हे वो कितनी साइज (वेट) या कितनी MB/KB का हे। जितना आपके image का weight कम होगा उतना ही आपकी post का page load fast होगा और hosting space भी कम करेगी इसलिए image optimization में ये चीज़ important है।

Clearly Image

दोस्तों image आपका जितना देखने में clearly होगा उतना ही विज़िटर्स को आपके ब्लॉग से help मिलेगी यानिकि आप एक tech blogger हो तो screenshots के साथ समजाते होंगे उसमे अगर आपकी image में clear नहीं दिखता तो visitors को मुसकेली पड़ेगी और वो सायद आपके ब्लॉग पे दोबारा नहीं आएगा।

Image Rename

Image को rename करने से सबसे बड़ा फायदा होगा अबसे Important Topic आ रहाहै जिसको हमें ज्यादा focus करना होगा।

हमेसा याद रखे जब भी आप image design करलो बादमे पहला काम image का name बदलने का रखे।

और image में words का use करते समय dase (-) का जरूर उपयोग करे क्योंकि URL(slug) friendly बनेगा जो आप image में देख सकते हो।

Make SEO Friendly Image

Add Focus Keyword In Image

सबसे important चीज़ keyword हे ये तो हर एक ब्लॉगर जानता होगा अगर नहीं जानते हो तो आपके लिए जानना बहोती जरुरी है।

मेरी इस पोस्ट का focus keyword समझलो Image Optimization है तो अब आप ऊपर दिए हुए image में देख के समझ सकते हो की मेने Rename करते वक्त भी keyword का use किया है Alt Text में भी कीवर्ड का इस्तेमाल किया है अगर करना है तो Description में भी आप use कर सकते हो।

Alt Text (Alt Tag)

ये image का main नाम होगा ब्लॉग के हिसाब से और लोड इमेज में ये नाम भी दिखाई देगा।

सबसे important चीज़ alt text है जो जिसमे आप Focus Keyword का इस्तेमाल जरूर करे जो search engine में high rank पे लाने में बहोती हेल्पफुल होगा।

Image Description

हर एक image में थोड़ा short description जरूर add करे, दोस्तों अगर आप Description add करते हो तो Search engine को easily पता चल जाएगा कि image किस चीज़ के बारे में है। जैसे मेने add किया है वो आप ऊपर image में देख सकते हो।

दोस्तों Image Optimization की मदद से आप अपने image को top में ला सकते हो आप देख सकते हो Google Search पे मेरी images भी Top में दिख रहीहै।

Vivek Darji Google Search

Final Words


तो दोस्तों, हमने देखा की कैसे हम easily wordpress image optimization कर सकते है और हम image optimization से images को easily सर्च इंजन में हाई रैंक पे ला सकते है।

फ्रेंड्स में उम्मीद करता हु आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा होगा तो Whatsapp और Facebook जैसे Social media पे शेयर जरूर करे।

1 टिप्पणी:

  1. ❝ ये बात हवाओं को भी बताये रखना,
    रौशनी होगी चिरागों को भी जलाये रखना,
    लहू देकर जिसकी हिफाजत की हमने,
    ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना। ❞
    https://shayariman.com/republic-day-status/

    जवाब देंहटाएं