शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2017

Hike Stickers को Whatsapp या Other Social Media पे Send कैसे करे

नमस्कार बेस्टर्स, आज एक काफी अच्छी और नई trick आपके सामने लाया हूं जिसकी मदद से आप hike stickers यानिकि कोई भी hike का sticker हो उसको आप whatsapp या कहिपे भी send कर सकते हो वो भी without any app सिर्फ आपको इसमे hike android application है जो official उसको download करना है, जो हम सब उपयोग करते होंगे।

Send hike stickers on whatsapp

Hike Stickers को Whatsapp या Other App में Send कैसे करे?


Step 1: Hike में जाके directly जो भी आप whatsapp या कोई भी app में sticker send करना चाहते हो वो sticker को किसीको भी पहले सिम्पली hike पे send करदो।

Send Hike Sticker On Whatsapp

  1. जो sticker आपने send किया है उसको select करे।

  2. अब आपको share option दिख रहाहै उसमे जाना है।


Step 2: अब आगे जिसमे भी शेयर आपने किया है जैसे कि मैने यहापे whatsapp में send करने के लिए whatsapp को choose किया हुआ है। उसमे जाके जिसको आप send करना चाहते हो उसको select करे।

Send hike sticker

और finally अब यहापे caption edit करके या वही रखके send कर सकते हो।

तो दोस्तो ये थी आजकी नई trick जिससे आप अपने hike stickers को whatsapp जैसे social media या app में send कर सकते हो वो भी बिना कोई app use किये।

आपको अगर इसका video देखना है तो नीचे डायरेक्ट video को start करके देख सकते हो।



अगर आपको ये trick पसंद आई हो तो share जरूर करे।

6 टिप्‍पणियां: