रविवार, 10 दिसंबर 2017

1# Tech News – Free Internet Device, 3D Pen, Laser Razor, Digital Stethoscope

नमस्कार बेस्टर्स यहापे आज बात करेंगे कुछ latest technology के बारे में और ये पहला tech Post है में उम्मीद करता हु की आपको ये पोस्ट अछि लगेगी, इस पोस्ट में बताने वाला हु Free internet device, 3D Pen, Laser Razor, Digital Stethoscope के बारे में।


Tech News 1 - Laser Razor, 3D Pen, Digital Stethoscope, Free net device

Post 1# Latest Tech News - Free Internet Device, 3D Pen, Laser Razor, Digital Stethoscope


Tech 1 - Free Internet Device


 


हमारे यहापे अलग अलग राज्यो में हम free wi-fi का use करते होंगे जैसे कि रेलवे स्टेशन पे और होटल्स में होता है, और सायद आपने भी जभी उपयोग किया हो, लेकिन अभी अमेरिका में free net device आये हुए है, जो बड़ी बड़ी कंपनी और बड़े होटल्स और पब्लिक place में कुछ प्रकार का net मार्केटिंग करने के लिए इसको लगाते है और इन जगह पे आने वाले कस्टमर्स अमर्यादित टाइम तक इसका उपयोग करते है।

Tech 2 - 3D Pen

Creative एक human बिंग की जिंदगी का बड़ा भाग है, अभी pen से 3D painting हो सके वेसी ये 3D पेन मेसे plastic के पतले दोरे से drawing करके अलग ही प्रकार की रचनात्मक प्रवुति कर सकते है, ये 3D painting इतना attractive लगता है जब कि अब बच्चे भी स्केच pens की जगह 3D painting कर पाएंगे।

Tech 3 - Laser Razor

अभी के वक्त सभी काम स्पीडली हो रहेहै ऐसे में laser पद्धति से होते हुए operation भी बिना दर्द के होते है, तब laser razor आने से blade razor इतिहास बन जायेगा और blade से जो कभी दाढ़ी करते वक्त कट जाता है उसका और खून निकलने का डर भी अब नही रहेगा, Laser Razor microwave पद्धति से काम करती है जो बिपेड पे अप्लाई करने से सब hair surface है वो remove हो जाती है बादमे आप अपना face wash करके clean कर सकते हो।

Tech 4 - Digital Stethoscope

Medical science दिन प्रतिदिन नई नई सोध करके पेसेंट की life बचाने का प्रयत्न करता जा रहाहै, जब digital stethoscope सिर्फ डॉक्टर के पास नही बल्कि ये device को घर पे रखके आप पेसेंट को check कर सकते हो, check करते ही आपका जो device है वो Bluetooth/ Wi-Fi से connect होगा जो device डायरेक्टली मैसेज भेजेगा आपके पहचान वाले डॉक्टर को जो आपको जानता है उसमें ये कनेक्ट होगा और वो diagnostic करके आपको वाहिसे mail करके आपको medicine suggest कर सकता है ऐसा ये device बहोती उपयोगी device है।

तो में उम्मीद करता हु आपको ये latest tech news अछि लगी होगी अगर अछि लगी हो तो शेयर जरूर करे।

2 टिप्‍पणियां: