रविवार, 28 जनवरी 2018

Whatsapp पर बिना Blue Tick Message Seen कैसे करे?

दोस्तो कही बार देखा होगा अपने की जब हम किसीको message send करते है तो बिना blue tick message हुए message seen हो जाता है और उसका reply भी कर सकते हो, उसको नही बताएगा कि आपने message को देखा है।

Without Blue Tick Message Read

Whatsapp में बिना Blue Tick Message Seen कैसे करते है जानिए हिंदी में


इसमे आपको सिर्फ whatsapp के official app की ही जरूरत पड़ेगी और कोई app की यहापे आपको जरूरत नही है।

Step 1: सबसे पहले Right Side Corner में 3 वर्टीकल dots दिख रहे होंगे उसमे जाए और बादमे कुछ options दिखेंगे जिसमे आप Settings में जाइये।

Step 2: अब Account का option दिख रहा होगा जिसके सामने Key का symbol होगा उसमे जाए। बादमे Privacy में जाये अब यहापे नीचे की और आपको एक Option दिखेगा Read receipts का उसके सामने tick पड़ा होगा उसको Disable करदे।

Disable blue tick on whatsapp

बस simple ये method की मदद से आप सामने वाले को बिना Blue Tick बताये उसका message पढ़ सकते हो।

Note - इसमे सामने वाले का भी आप blue tick आपको नही दिखेगा, मतलब की आप जो message भेज रहेहो वो सामने वाला देखेगा तो भी आपमे blue tick नही आएगा।

अगर आपको ये Trick अछि लगी हो तो कृपया शेयर और blog को subscribe जरूर करे।

5 टिप्‍पणियां: