Interesting Smartphone Camera Tips जो आप नहीं जानते होंगे (Camera Facts)
1. Camera Use For Translation
क्या आपको पता है की हम अपने Smartphone के camera की मदद से Photo निकालके Translation कर सकते है जेसे की आपको कोई इसी language है जिसका आपको पता है की ये गुजराती है या फिर मराठी है या फिर बंगाली है वगेरा जेसे आपको पता है की ये गुजराती language है लेकिन आपको पढना नहीं आता तो app को open करके language को select करके Translate कर सकते हो मेने इसके ऊपर एक पोस्ट भी लिखी हुई है आप यहाँ से पढ़ सकते हो.
2. Who's Try To Unlock Your Mobile
ये सुनने में जरा अजीब लगा होगा की अब mobile के कैमरे और Lock से क्या लेना देना, यहापे दोस्तों आपको App Download करनी है जिसका नाम है CrookCatcher - Anti Theft जिससे होगा ये की अगर कोई आपका lock open करने की Try कर रहाहे तो उसकी Selfi खिंच लेगा और आपको पता चल जाएगा किसने lock open करने की try की है.
इतना ही नहीं अगर आपका Mobile चोरी हो जाता है और कोई lock खोलने की कोसिस कर रहाहे तो उसकी भी Photo निकालके उसके location के साथ आपको mail हो जायेगी तो ये कमाल का एक App है जिससे आप अपने Smartphone को और ज्यादा Secure बना सकते हो.
3. Math Problems Solve Use Camera
क्या आपको पता है की हम कोई Math Problem का photo खिंचके Solution कर सकते है एक एसा ही App है जिसका नाम Photomath है जिसकी मदद से आप photo निकालके उस problem का solution तथा answer देख सकते हो और कोई भी चीज़ का calculation भी photo निकलके कर सकते हो.
4. Measurement Height/Distance By Camera
क्या आपको पता है की हम Camera की मदद से measurement (माप) ले सकते है, जेसे उदहारण के तौर पे अगर कुछ उसकी दुरी से में आपकी फोटो खींचकर या फिर एसेही आप पे tick करके आपकी हाइट कितनी है ये पता चल जाएगा इसी तरह और भी चीजों का आप measurement ले सकते हो. जो आप Smart Measure इस app की मदद से कर सकते हो.
5. Camera की मदद से Speed पता करे
ये भी इसी प्रकार का app है जो हमने अभी ऊपर देखा दोस्तों इस Speed Gun App में जेसे कोई व्यक्ति सामने से जा रहाहे उसकी Avg. speed check करनी है तो पहले तो Unit set करले व्यक्ति कोई पैदल चल के जा रहाहे तो उसकी स्पीड 10 के अन्दर होगी तो 10 km/h unit set करके Camera में व्यक्ति के ऊपर Hold करके उसके साथ साथ swipe करते जाइए तो उसका आपको Avg. speed पता चल सकती है.
इसी तरह अगर आप कोई Car या Bike की speed देखना चाहते हे तो तो Unit बढ़ाके same प्रक्रिया करे ये accurate तो नहीं होगा लेकिन Avg और थोडा बहोत बदलाव हो सकता है और काफी Interesting app है.
- Daily 1 GB Data का सदुपयोग कैसे करे? Education, नॉलेज और पैसे के लिए
- Whatsapp पे बिना Blue Tick Message Seen कैसे करे?
Conclusion
तो ये थे कुछ interesting Smartphone Camera Tips और amazing camera facts जिससे आप अपने smartphone के camera की मदद से बहोत काम की चीज़े भी कर सकते हो जेसे की मेज़रमेंट करना, Speed Check करना, Translation करना, Mobile lock open करने की Try किसने की हे ये जानना जेसे हमने ऊपर discussion किया.
अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो कृपया शेयर जरुर करे ताकि और लोग भी इसका उपयोग कर सके.
best bro keep it up
जवाब देंहटाएंBest article Bro keep it
जवाब देंहटाएंSukriya Bhai...
जवाब देंहटाएंBohot hi badiya Jankari..
जवाब देंहटाएंBahut hi badhiya post aapne share kiya hain Thanks
जवाब देंहटाएंJi sukriyaa..
जवाब देंहटाएं