गुरुवार, 20 सितंबर 2018

GSRTC Bus का Location Track कैसे करे - Bus Schedule

नमस्ते दोस्तो, आज यहां पर देखेंगे कि GSRTC Bus का location track कैसे कर सकते है, गुजरात की ST bus का schedule भी आप आसानी से जान सकते हो।

GSRTC Bus Location tracking app

गुजरात मे GSRTC bus सबसे ज्यादा चलती है जो सरकारी बस हैं, तो हर कोई व्यक्ति चाहे रोज का आना जाना हो, या मुसाफरी कही पर आपको करनी हो तो ये तरीका आपके लिए बहोती उपयोगी है।

GSRTC Bus का Location Track कैसे करते है? गुजरात ST Bus Time Table


आपको इसके लिए सिर्फ एक app की जरूरत पड़ेगी जो Playstore में जाकर आप download करले या फिर यहीं से डाउनलोड कर सकते है।

Step 1 : GSRTC bus के लिए सबसे पहले RapidGo app को अपने phone में install कीजिये।

Gsrtc bus location app

Step 2 : अब app ओपन करने पर आपको कुछ ऑप्शन दिखेंगे जिसमे आप पहले Nearby Station में जाये और GPS को On करने को बोलेंगे तो आप On करले।

 

Set Deposit Location

Step 3 : आगे आपको जो पास में Depo हो main station उस पर black वाला tick मार्क सेट करने है और Show Nearby Stations पर जाना है, और अगर zoom हो map में तो black मार्क को सेलेक्ट या टच करना है जिससे उस डिपो की bus की location वगेरा आ जायेगा उसका schedule भी आ जाएगा।

अलग अलग बहोत सारे options है जिसमे एक option Map करके होगा जिस bus का आप location जानना चाहते हो उसको select कीजिये और Map में जाएंगे तो कहा पर पहोंची है वो दिखाएंगे।

Bus location track

ज्यादा इस GSRTC bus tracking app के बारे में जानना है ये तो नीचे दिए गए वीडियो को जरूर देखें।



अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो अपने मित्रों के साथ शेयर जरूर करे।

3 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत ही best जानकारी आपने share किये हैं । thanks for sharing this useful post..

    जवाब देंहटाएं
  2. आपने इस पोस्ट में GSRTC Bus का लोकेशन track करने की बहुत ही अच्छी जानकारी को आपने share किये हैं। good info..👌

    जवाब देंहटाएं