शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2017

Google Analytics Account कैसे बनाये? WordPress और Blogger के लिए

हेल्लो बेस्टर्स नमस्कार, Google Analytics जो एक गूगल की ही Tool या Service है जो Website को manage करना Easy बनाता है इसलिए Google Analytics Account जरूर बनाइये और अपनी साइट Verify करे।

Create Google Analytics Account

बहोती इम्पोर्टेन्ट tool हे हमारे Traffic Source को चेक करने का इसके फायदे बहोत हे जब आप प्रैक्टिकली इस tool को follow करोगे तभी आपको easily समज में आएगा।

यहापे हम जानेंगे की कैसे Google Analytics Account में Wordpress और Blogger की Traffic Review का पा सकते हे और Google Analytics Accounts कैसे बनाया जा सकता है।

Google Analytics Account के फायदे

  • Real Time Active User कितने हे वो चेक कर सकते हे।

  • New और Old Visitors कितने है वो भी जान सकते है।

  • कोनसे Location से हे वो भी जान सकते है।

  • Traffic Source कहा से आ रहा है Organic सर्च, Social या डायरेक्ट।

  • Landing Page कोनसा है यानिकि कोनसी पोस्ट अभी पढ़ रहेहै वो देख सकते है।

  • कितने Time तक आपकी साइट के कोनसी पोस्ट पे रुका वो भी जान सकते हो।

  • कोनसा keyword सर्च करके आये है।

  • कोनसे Device में से आया है जैसेकि Mobile, Tablet, Desktop

  • विजिटर कितनी उम्र कितनी एवरेज में हे और उसकी Gender कोनसी हे Male/Female

  • कोनसे Browser मेसे कितने विसिटोर्स आते है।

  • कोनसे Operating Network से Traffic आ रहाहै इसकी - Idea, Airtel, Vodaphone, Jio etc.

  • और भी बहोत सी टेक्निक्स का use कर सकते हो।


Google Analytics Account कैसे बनाये?


यहापे में आपको steps के साथ गाइड कर रहहु जिससे आप easily समज पाओगे और बादमे wordpress या blogger ब्लॉग पे इसके code add कैसे किये जाते है वो समजेंगे।

Step 1: सबसे पहले तो Google Analytics Signup पेज पे जाए और वहापे अपना Google Account login करले और अब एक नीचे image की तरह एक Sign Up page ओपन होगा जिसमें आप Sign Up पे क्लिक करदे।

Sign Up Google Analytics

Step 2: दोस्तों Sign Up में जाने पर आगे आपको एक Google Analytics Account Form दिखेगा जिसमें आपको अपनी सारी details भरनी है।

Fill up form details

  1. Account Name में आप website का नाम या अपना नाम या कोई भी नाम add कर सकते हो।

  2. Website Name में अपनी Site का नाम add करदे।

  3. Website URL में अपनी Site का URL add करदे।

  4. Industry Category में अपना ब्लॉग किस बारे में हे वो select करले।

  5. अपनी Country Select करले।


Step 3: आगे दोस्तों टिक मार्क करदेना हे सभी में और लास्ट में आपको एक Option दिखेगा Get Tracking ID जिसपे Click करदे।

Submit Form

Step 4: आगे आपको Google Analytics Account के लिए Term of Service Agreement का Popup open होगा जो पढ़ले।

Google analytics terms

  1. Country select करे।

  2. Agreement को I Accept पे क्लिक करके Accept करदे।


दोस्तों अब आपका Google Analytics Account बन चूका है, आप देख रहे होंगे की इसका Tracking ID का page open हो चूका होगा अब हमें करना ये हे की, अपने Blog में Codes को add करना है दोनों blog wordpress और blogger दोनों के अलग अलग तरीके है।

Google Analytics Code Blogger में Add कैसे करे?


दोस्तों सबसे पहले तो जो Google Analytics account open हुआ है उसमें Tracking Code में Tracking ID दि होगी उसको Copy करले।

Copy Tracking Code

बहोती easy हे दोस्तों Single Step हे blogger blog पे सबसे पहले तो अपना Account Login करले और बादमे image में आप देख के steps follow करो।

Add Analytics id in blogger

  1. Dashboard में होंगे बादमे Settings पे click करे।

  2. अब आगे और option दिखेंगे जिसमें Other पे click करे।

  3. हमने जो Tracking ID copy किया था उसको Paste करदे।


और बादमे दोस्तों Right side corner में Save Setting पे click करके save करदे।

इस तरह से हम Blogger ब्लॉग की जानकारी Google Analytics Account में देख सकते है।

Google Analytics Code WordPress में Add कैसे करे?


Wordpress blog की थोड़ी अलग method हे इसमें हम Tracking ID की जगह Tracking Code को Theme में add करेंगे।

तो दोस्तों जो Tracking Code का page open होगा उसमेंसे Website Tracking Code को copy करले।

Copy Tracking Code

और बादमे अपना Wordpress blog login करके और अब वाले Steps थोड़े ध्यान देके करे अगर आप गलत जगह पे code डालोगे तो इससे बड़ा effect हो सकता है।

Add Analytics code on WordPress

  1. सबसे पहले Appearance पे click करे इसमें अलग अलग option दिखेंगे।

  2. Editor पे click करे।

  3. footer.php पे click करे।

  4. अब यहापे main चीज़ आती है आपको copy किया हुआ Tracking Code को </body> के ऊपर Paste करना है।


ये वाला code </body> आपको footer.php के end में मिल जाएगा उसके ऊपर ही Paste करना है ये process ध्यान से करे।

और बादमे इसको Save करदे और बादमे आप check करने के लिए Google Analytics Account में जाके check कर सकते हो।

Conclusion

इस तरीके से हम blogger या wordpress ब्लॉग का Details (Traffic Source) google analytics account पे check कर सकते हे और अपनी कमिया भी सुधार सकते है।

तो दोस्तों, ये पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो Whatsapp और Facebook जैसे Social Media पे शेयर जरूर करे।

3 टिप्‍पणियां: