सोमवार, 13 फ़रवरी 2017

Whatsapp Profile Photo को Without Crop किये Set कैसे करे? [Set Full DP]

हेल्लो बेस्टर्स नमस्कार, यहापे हम देखेंगे कि Whatsapp Profile Photo यानिकि Whatsapp DP को full size without cropping set कैसे किया जा सकता है?

Set WhatsApp Profile Photo Full Size

दोस्तों कही बार ऐसा image हमारी पास होता है और हम उस image को full size में set करना चाहते है like - Family Photo, Friends Group Photo तो ऐसे photos को Crop करना पड़ता है।

तो दोस्तों यहापे में आपको ऐसी trick बताऊंगा जिससे आपको अपना DP Crop करने की जरुरत नहीं पड़ेगी आपके Whatsapp Profile Photo को Full Size में add कर पाओगे।

Whatsapp Profile Photo को Full Size में Add कैसे करे?


दोस्तों ये trick सिर्फ और सिर्फ Android Mobile Users के लिए हे अगर आपके पास दूसरा Operating System का Mobile हे तो आप इस Trick का use नहीं कर सकते।

Step 1: सबसे पहले तो आपको Squredroid app download करना है इसकी मदद से ही हम Whatsapp Profile Photo को Set करेंगे।

इस App को Download करना जरुरी होगा इसलिए आपके Mobile के Store में हो और ये app आपके फ़ोन में support करता है तो आप भी इस trick को use कर सकते हो।

Step 2: आगे आप Install करके App को open करले और उसमें आपको 3-4 Options दिखेंगे जिसमे आपको अगर direct photo निकालना हो तो तो निकालके भी कर सकते हो और अगर आपको Galary मेसे photo select करना है तो Pick a Photo में जाए।

Select Photo

Step 3: Photo Select करने के बाद वहापे थोड़ा बहोत Bluring वगेरा करना हो तो करदे बादमे side में कार्नर पे Save button दिखेगा उस पर touch करे।

Save Photo

Step 4: बस अब आपको Quality पूछेंगे आपको जो suitable हो वो रखदे अगर high रखना हो तो high रखे medium low जो रखना हो और Ok button को दबादे।

Set Picture Quality

Step 5: अब Save किये हुए photo को Whatsapp Profile Photo में जाके लगादे और आप देख सकते हो की Full Size DP Set हो पा रहा है।

Set Full WhatsApp DP

Final Words


तो दोस्तों हमने देखा की किस तरीके से हम अपनी Whatsapp Profile Photo को full size में set कर सकते हे, हां दोस्तों इसमें एक problem हे की इसके दो Side में Extra Size add हो जाती है लेकिन Full DP तो है😂

फ्रेंड्स आपको ये Trick अछि लगी हो तो Whatsapp और Facebook जैसे Social Media पे शेयर जरूर करे।

8 टिप्‍पणियां:

  1. Bhai blog me email subscription kaise lagaya aapne...

    जवाब देंहटाएं