बुधवार, 17 अक्टूबर 2018

Google Search Console में Blog Website को Submit कैसे करे

Google Webmasters Tool या GWT या Google Search Console एक फ्री service है जो हमे हमारी Website/Blog की काफी information's show करती है। इसकी मदद से हम हमारे ब्लॉग की errors को fix कर सकते है, sitemap submit कर सकते है, robots.txt file को check कर सकते है और Google द्वारा index किए गए हमारे blog के सभी URL के बारे मे जान सकते है।

Submit Blog in google search console

सभी bloggers के लिए Search Console मे अपने blog को जोड़ना और site verification करना ज़रूरी है। वैसे तो यह काम आसान है मगर फिर भी नए ब्लॉगर कोई स्टेप मे गलती कर सकते है और इसलिए इस पोस्ट को फॉलो करना जरूरी है।तो क्या आप GWT की फ्री offers का लाभ लेने के लिए तैयार हैं? Let's do this step by step.

Google Search Console मे Blog या Website को Submit और Verify कैसे करे


Google Search Console मे आपको कुछ भी करने के लिए सबसे पहले आपकी साइट को add कर verify करने की आवश्यकता होगी। Site को जोड़कर verify करने से Google को confirm हो जाएगा की आप इस साइट के owner (मालिक) है या webmaster है। इस काम के बाद Search Console आपकी साइट की performance के बारे मे जानकारी देना शुरू करना शुरू कर देगा। Google कभी भी verified owner के अलावा किसी और को यह service provide नहीं करता। आप यहा पर एक से ज्यादा साइट को भी जोड़ सकते है।

Note: Search Console मे ब्लॉग को meta tag और Google Analytics की मदद से verify किया जाता है। यदि आपने अब तक अपने ब्लॉग मे Google Analytics की script add नहीं की है तो उसे add कर दे.

Search Console मे ब्लॉग को जोड़ने की process को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Google account के जरिये Search Console मे log in करना है। Log in करते ही आपको main page पर site को add करने के लिए इनपुट बॉक्स और 'Add Property' का button दिखाई देगा।

Add Property button

Homepage of Google Search Console

अपने Blog के URL को http://www के साथ टाइप कर 'Add Property' के button को क्लिक कर दे। Congratulations, आपकी site अब Search Console account मे successfully add हो चुकी है।

अगले स्टेप मे आपको हाल ही में जोड़ी गयी site की ownership को verify करने को कहा जाएगा। साइट को तीन या चार अलग अलग तरीके से verify किया जा सकता है मगर, ब्लॉगर ब्लोग्स के लिए सबसे आसान तरीका है Blogger Template मे meta tag को add कर देना और wordpress के लिए Google analytics से connect कर देना। Verification के लिए दिखाई दे रहे सभी options मे से आपको 'HTML tag' के ऊपर क्लिक करना है। HTML tag को क्लिक करते ही आपको एक meta tag दिया जाएगा जिसे copy कर के अपने Template मे सही जगह पर paste कर देना है।
और worpress के लिए आपको Analytics और webmaster को connect करना है.

Google Search Console Site Verification


Meta tag verification

Blogger के लिए

Meta tag को copy कर लेने के बाद ब्राउज़र के नए विंडो मे अपने Blogger account को open करे और Template > Edit HTML मे जाकर अपने टेंप्लेट मे <head> को search कर के इसके ठीक नीचे meta tag को paste कर दे और template को save कर दे।

Template मे मेटा टेग को add कर देने के बाद वापस Search Console मे जाकर "Verify" लिखे button को click कर दे। Google अब आपके template मे meta tag को search करेगा और आपके ब्लॉग को verified कर देगा।

Wordpress के लिए

Search Console मे Blog को Google Analytics account से verify करे

यहाँ आपको analytics के option पर click करना है. मुझे उम्मीद है आप अपने ब्लॉग मे Google Analytics की script को add कर चुके होंगे। यदि आपने अभी तक अपने ब्लॉग को Google Analytics से कनैक्ट नहीं किया है तो कृपिया पहले उसे connect करे.

Mata tag के जरिये अपने ब्लॉग को verify करते ही आप Search Console के dashboard मे आ जाएंगे। (यदि search console आपको dashboard के बदले homepage पर भेजता है तो आप अपने ब्लॉग के URL के ऊपर क्लिक कर के dashboard पर जा सकते है।) Right side मे ऊपर आपको settings का एक gear icon (settings wheel icon) दिख रहा होगा जिसे क्लिक करते ही ड्रॉपडाउन मे थोड़े options खुल जाएंगे। आपको यहा "Verification Details" को क्लिक कर देना है।

Google Search Console Setting Options

नया page आपको ब्लॉग की Verification डीटेल दिखाएगा। दूसरे तरीके से ब्लॉग को verified करने के लिए आपको "Verify using a different method" की लिंक को क्लिक करना है।

Verify using a different method


लिंक को क्लिक करते ही ब्लॉग की ownership को verify करने के options फिर से आपके सामने आ जाएंगे जिसमे आपको "Google Analytics" को select करने के बाद नीचे verify लिखे red button को क्लिक कर देना है। अगर आपने template मे सही जगह पर Google Analytics की script को add कर रखा है तो आपका ब्लॉग तुरंत verified हो जाएगा।

Friends हमे आशा है आप इस tutorials की मदद से अपने ब्लॉग को सरलता से Google Search Console के साथ जोड़कर verify कर लोगे।
ये एक Guest Post है जो Umair Habib ने लिखी है और वो Indian Marketer के Owner है।

1 टिप्पणी: