मंगलवार, 17 दिसंबर 2019

Multiple Instagram Account एक ही मोबाइल में कैसे चलाये?

Multiple Instagram Account : नमस्कार बेस्टर्स, बहोत बार सायद आपने देखा होगा कि Instagram app पे कोई page भी चलाता हो और वो खुदका personal account भी चलाता हो, वो अक्सर बहोत कम लोग होते है जो एक ही mobile में एक से ज्यादा instagram का उपयोग करते हो, यहापे आपको ये बताएंगे कि एक ही instagram मे एक से ज्यादा account कैसे चला सकते है।

Login multiple account in Instagram

Multiple Instagram Account एक ही मोबाइल में कैसे चलाये?

Step 1: सबसे पहले instagram app में जाए और बादमे नीचे screenshot के स्टेप्स follow करे।
Go to Instagram profile

  1. Profile में जाये
  2. Right side corner में manu दिखेगा उसमे आये।
Step 2: अब यहापे आपको नीचे जहापे आपको Add Account का option दिखेगा जिसमे आपको जाना है।

Add account of Instagram

Step 3: तो यहापे आप जो दूसरा account add करना चाहते हो उसको add करदे और login करदे।

Login 2nd Instagram account


तो दोस्तो इस तरह से आप अपने instagram में एक से ज्यादा account को login कर सकते हो और एक ही साथ चला सकते हो अब दूसरा account open करने के लिए अपना profile वाले option को दबाके रखिये तो इससे type का एक option दिखेगा जिसमे accounts login है वो बताएगा अब जो account में जाना चाहते हो उसको select करदे।

Added multiple insta account

तो इस तरह से आप  एक ही मोबाइल से Multiple instagram account चला सकते है, अगर आपको ये पोस्ट अछि लगी हो तो शेयर जरूर करे ताकि लोग कुछ नया सिख पाए।

6 टिप्‍पणियां: