यहापे हम daily uses करते है whatsapp, facebook, youtube, instagram तो इन्ही की मदद से हम अपना नॉलेज भी बढ़ा सकते है और पैसे भी कमा सकते है.
दोस्तों मेने ये अभी कुछ टाइम से एनालिसिस किया की लोग ज्यादा से ज्यादा अपना वक्त Instagram, Facebook, Whatsapp में गुप्शुप करने में लगा दे रहेहे, हाँ ये भी जरुरी है लेकिन हमें जो data pack मिल रहाहे उसका सही उपयोग करना भी जरुरी है, तो आईये देखते है कैसे कर सकते है 1 GB data का सही जगह पर use.
अपने मोबाइल डाटा का सदुपयोग कैसे करे? अपना Education, नॉलेज बढाने और पैसे कमाने के लिए
1. Instagram, Facebook, Whatsapp की मदद से अपने Customers बनाये
क्या आपने देखा है की कभी कभी Fb, इन्स्ताग्राम, whatsapp पे photos आती रहेती है जिसमे उदहारण के तौर पर जैसे शर्ट और जीन्स का कोई व्यापार करता हो, तो करना ये हे की अपना फेसबुक और इन्स्ताग्राम जेसे सोशल मीडिया network पे Page बनाए और अपनी दूकान या कोई business है उसकी photos और videos डाले जिससे आप अपने कस्टमर को आकर्षित कर सकते हो और ऑफलाइन business को ऑनलाइन की और ले जा सकते हो.Whatsapp से पैसे कैसे कमाए?
तो अब जानते है whatsapp के बारे में, whatsapp से बिज़नस करने का सबसे बेस्ट तरीका है Broadcasting और Group ये दोनों तरीको में आपको करना ये है की एक ब्रॉडकास्ट बनाना है (broadcast वो चीज़ होती है जिसमे हम अपने कांटेक्ट मेम्बेर्स को add करके personally मेसेज,फोटो,वीडियोस वगेरा पहुंचा सकते हे सिंगल click पर हर contact तक पहुंचा सकते हो) और दूसरा है ग्रुप ये तो आप जानते ही होंगे, हाँ एक बात है की ग्रुप में सिर्फ interested person और जो आपके रेगुलर कस्टमर्स हो उन्ही को add करे जो आपके दूकान पे आके वो प्रोडक्ट देख सके और पसंद कर सके.
अब हम बात करते है नॉलेज की तो एसे पेज और ग्रुप में join हो जाओ जिसमे daily कुछ न कुछ अपडेट होता हो इसमें youtube से आप सबसे ज्यादा नॉलेज गेन कर सकते हो.
2. Youtube से Education/Knowledge कैसे पाए और पैसे कैसे कमा सकते है?
Youtube नॉलेज गेन करने सबसे अच्छा माध्यम है और सबसे पहेले तो बताऊ की इसका अच्छा उपयोग कहापे कर सकते हो तो, सबसे अच्छा उपयोग टेक्निकल, गवर्मेंट exams, interview videos, Tips और Tricks, Computer Programming, रसोई बनान, अपने field की नॉलेज, Motivational, Study material सब कुछ नॉलेज रिलेटेड टॉपिक से आप अपनी अछि खासी नॉलेज बढ़ा सकते हो.
Youtube से पैसे कैसे कमाए?
Youtube पे पैसे कमाने के लिए आप अपने नॉलेज रिलेटेड टॉपिक या जिसमे आपको ज्यादा इंटरेस्ट हो वो टॉपिक के रिलेटेड Channel बनाके videos अपलोड करके आप अछे खासे views पाके पैसे कमा सकते हो इसके लिए आपको अपना चैनल monetize करना पड़ता है और advertising की मदद से पैसे कमाए जाते है या प्रोडक्ट review करके भी पैसे कमा सकते हो.
3. Blog या Website से पैसे कैसे कमाए?
ये भी एक youtube की तरह ही है आप अपना ब्लॉग/website बनाके भी पैसे कमा सकते हो, blogging में आपको अपना एक ब्लॉग बनाने का रहेता है और उसमे ट्रैफिक लाने का रहेता है जिसके लिए आपको post लिखनी पड़ती है और उसपे ट्रैफिक आती है जिससे आप अगर ब्लॉग में advertising जेसे की google adsense (advertisement)और affiliate marketing से पैसे कमा सकते हो.और अगर आपका बिज़नस ऑनलाइन लाना चाहते हो तो आपकी दूकान की वेबसाइट बनाके भी आप प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन sell करके पैसे कमा सकते हो.
4. Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?
एफिलिएट marketing मतलब की आपको दुसरे site जो product sell करती है उसकी advertising करके उस प्रोडक्ट को बेचना, बेचते कैसे है तो अपनी एक लिंक generate होती है जिसकी मदद से अगर कोई आपकी लिंक से वो प्रोडक्ट खरीदता है तो उसका कुछ % commission आपको मिलेगा तो इस्सी तरीके से product आप sell कर सकते हो, और पैसे कमा सकते हो इसमें आप फेसबुक, instagram page तथा whatsapp पे प्रोडक्ट की generate की हुई link भेजके भी पैसे कमा सकते हो, हाँ अगर कोई प्रोडक्ट को खरीदेगा तब ही उसका कुछ % commission आपको मिलेगा.और भी बहोत तरीके है पैसे कमाने के जेसे की photos अपलोड करके, ऑनलाइन writing करके, pages sell करके, Freelancing करके ये सब के आपको बहोत सारे videos और पोस्ट मिल जायेंगे.
अब हम बात करते है इन्टरनेट का और जगह पर भी सदुपयोग कैसे करे?
5. Photos, Videos और Important Documents को Internet पर Save/Upload करना
हमारे phone भी space full हो जाती है या फिर हमें formet हो जाने का या delete हो जाने का डर रहेता है तो इसके लिए आप अपने Photos, Videos या Important documents को Cloud Server पे upload करके Online Save कर सकते हो, जेसे की Google Drive, Drop Box, Amazon Drive, OneDrive जेसे बहोत सारे cloud server में आप अपना data अपलोड करके save कर सकते हो और अपने Phone मेसे delete कर सकते हो और किसी भी जगह पे आप अपना अकाउंट login करके अपना जो कुछ upload किया है वो डाउनलोड कर सकते हे.6. Online Q & A (Problem और Solution)
ऑनलाइन Question और Answer करके आप अपना काफी अच्छा नॉलेज बना सकते हो और लोगो की हेल्प भी कर सकते हो, जेसकी Quora, Yahoo help और भी बहोत साड़ी साईट आपको ऑनलाइन मिल जायेगी जिससे आप अपनी नॉलेज में काफी ज्यादा इमप्रोवे भी कर सकते हो और Help मांग के अपने problem के solution भी कर सकते हो.7. Bill Payment
ये भी काफी अछि बात है की आप बहोत सारी चीजों की payment online घर बैठे कर सकते हो जिससे आपका बहोत सारा टाइम बचा सकते हो जेसेकी Paytm जिससे हम Online Electricity bill, water bill, petrol bill, Insurance, Metro Tickets, Landline, DTH, Fees, Loan, Dairy Products, Municipal Payments, Tall Taxes, Movie Tickets.8. Net Banking
आपके account मेसे दुसरे के अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर करने के लिए Net banking का उपयोग कर सकते है और बैंक में जाए बिना घर बैठे कर सकते है.9. Education
Education के लिए अब internet माध्यम बहोती जबरदस्त बन चुका है और online आप बहोत कुछ education पर्पस की चीज़ें सिख सकते हो और इसके लिए भी आप Youtube माध्यम का सदुपयोग कर सकते हो और घर बैठे पढ़ाई भी कर सकते हो।Conclusion
तो दोस्तों इस तरीके से हम daily 1 GB Data का सदुपयोग कर सकते है और पैसे, नॉलेज, Education, और अपने problem के solution find कर सकते हो.
अगर आपको ये पोस्ट अछि लगी हो तो कृपया इस पोस्ट को जरुर शेयर करे ताकि लोग Daily 1 GB data का सही उपयोग कर सके.
तो दोस्तों इस तरीके से हम daily 1 GB Data का सदुपयोग कर सकते है और पैसे, नॉलेज, Education, और अपने problem के solution find कर सकते हो.
अगर आपको ये पोस्ट अछि लगी हो तो कृपया इस पोस्ट को जरुर शेयर करे ताकि लोग Daily 1 GB data का सही उपयोग कर सके.
Bhut he accha article likha hai aapne, thanks for sharing.
जवाब देंहटाएंbhai bhai mst yaar. aapka blog muje bahot hi pasand aaya 😇😇🙏🙏
जवाब देंहटाएंBahot bahot sukriya bhai keep visiting...
जवाब देंहटाएंBahot Bahot Sukriya Bhai Keep Visiting More Update...
जवाब देंहटाएं