शुक्रवार, 30 जून 2017

Picsart Photo में से Watermark Remove कैसे करे? [Disable Watermark]

नमस्कार बेस्टर्स, Picsart का तो बहोत से android user उपयोग करते होंगे, इसमे कुछ limit के बाद या कुछ नए updates आने पर Picsart लिखा हुआ corner में आ जाता है जो उनका Watermark है अगर watermark remove करना है तो easy है बस सिंपल से steps को follow करना है।

Picsart Photo में से Watermark Remove कैसे करे? [Logo कैसे हटाये]

दोस्तो सबसे पहले picsart को open करे और sirf ये दो steps को follow करे।

Step 1: सबसे पहले Profile में जाये।

Go to setting
  1. Go to Profile
  2. Right side corner में setting icon दिख रहा होगा उसमे जाए।
Step 2: अब यहापे आपको अलग अलग settings और options दिख रहे होंगे।

जिसमे आपको Enable Watermark करके option दिख रहा होगा, जो आपको tick किया होगा दिखेगा उसको disable करदे।

Disable Watermark

तो ये थे सिंपल से दो steps जिससे आप Watermark Remove कर सकते हो और अपना मन चाहा picsart photo बना सकते है..

7 टिप्‍पणियां: