Unfortunately, the process com.android.system UI has stopped / System UI Stopped को Fix कैसे करे?
दोस्तो इसके मुख्य 3 best reasons और 3 solutions है जिसकी मदद से ये error को आप fix कर सकते हो।
Android में आने वाले System UI Stopped Error के Reasons
1. कोई भी External App को Install करने के बाद
दोस्तो ऐसा तब होता है जब आप playstore की जगह किसी और जगह से apps को बाहरी स्त्रोत से apps को install करते हो तब System UI और root और इनके जो आवस्यक files है उनको प्रभावित करता है, इसलिए जब आप जब external apps install करते हो तो इस प्रकार का error आता है।
ये error आपको ज्यादातर Home Screen Launcher को install कारने पे दिखता है इसलिए आपकी RAM कम हो तो Launcher का इस्तेमाल ना करे।
2. Mobile Root और Custom ROM Install
ये सबसे बड़ा reason है जब आप अपने मोबाइल को root कर रहेहो और custom rom को अपने मोबाइल पे install कर रहेहो, क्योंकि ऐसा इसलिए होता है की आप अपने मोबाइल की पूरी सिस्टम को change कर रहेहो और दूसरी system का इस्तेमाल कर रहेहो।
कभी कभी आपने rom को किसी अविश्वनीय site से download किया है और उसका data खराब है तब भी ऐसा हो सकता है।
इस कारण से बचने के लिए आपको फिरसे वही आपके ही mobile की rom install करनी है जिससे ये error को आप रोक सके।
com.android.system UI has process stopped error के solution's
- अपनी device मे से Google App को uninstall करदे।
- अपने phone को Latest Firmware में Update करदे।
- Wipe Cache Partition
1. Android Device में से Google App को Uninstall करदे।
ये एक अच्छा तरीका है system UI stopped error को fix करने का आपके मोबाइल में जो google app है उनको uninstall करके अपना मोबाइल reboot करदे बादमे ये error को fix कर सकते हो।
2. Android Device Latest Firmware में Update करे।
अगर आप old firmware का उपयोग करते हो तो ये error आना common है क्योंकि Apps के versions के हिसाब से भी proccess system ui stopped error आती है क्योंकि वो current system से new system में update होने में ही supportable रहता है।
इसलिए अगर आप अभीभी old firmware जैसेकि Android OS 2.3-4.2 का उपयोग करते है तो हो सके तो update आने पे उसको latest firmware में update करदे।
3. Wipe Cache Partition
ये android mobile को पूरी तरह से refresh करता है। ये android System UI stopped error को fix करता ही है लेकिन साथमें Playstore की errors को भी ठीक करता है।
Wipe Cache Partition करने के steps
- पहले अपने Android मोबाइल को Switch off करदे।
- अब ये button को एक साथ दबाये रखना है जब तक switch on न हो जाये Volume Up + Power (Recovery mode के लिए)
- अब आपको Wipe Cache Partition करके option दिख रहा होगा जिसमें आपको select button आपका कोनसा है उसके हिसाब से उसमे जाना होगा।
बहोत से android मोबाइल में wipe cache partition की अलग method होती है जो आप google search के द्वारा भी जान सकते है।
तो दोस्तो इस तरह से आप Unfortunately, process com.android.system UI / system UI stopped error को fix कर सकते हो।
दोस्तो अगर आपको ये पोस्ट अछि लगी हो तो social network पे शेयर जरूर करे।
0 Please Share a Your Opinion.: