बुधवार, 10 जून 2020

WhatsApp Auto Reply Message को सुरु कैसे करे? [Whatsapp Trick]

नमस्कार बेस्टर्स, आज आपको एक ऐसी trick देने वाला हु जिसकी मदद से आपको कोई अगर message करता है तो whatsapp auto reply message enable होने की वजह से automatic reply जाएगा।
कही बार होता इसा है कि कुछ काम की वजह से या busy रहने की वजह से आप अपने दोस्त या कोई भी members reply नही कर पाते हो तो अबसे ये दिक्कत आपके लिए कम हो जाएगी।

Whatsapp Auto Reply क्या है?

दोस्तो सायद आपने देखा होगा कि हम जब किसीको mail करते है तो mail करते ही आपको direct reply आ जाता है या फिर किसी Faebook page पे message करने पर directly आपको कुछ reply आता है।उसी तरह हम whatsapp पे auto reply करेंगे अब जो भी आपको message करेगा तो directly उसको आपकी और से एक message मिल जाएगा।

Whatsapp Auto Reply को सुरु या Enable कैसे करे?

Whatsapp Message का Auto Reply कैसे करे?

थोड़े बहोत यहापे सिंपल से steps है जिसकी मदद से आप easily समझ जाओगे।

Step 1: सबसे पहले तो आपको एक App download करना पड़ेगा जिसका नाम है WhatReply ये Play Store में भी available है।

Step 2: Download और Install हो जाने के बाद जब आप app में जाओगे तो आपको Grant Permission मांगेगा जिसमे आपको उसपे ही click करना है।

Grant Permission

Grant Permission में जाते ही आपके mobile की setting खुल जाएगी जिसमें आपको WhatReply App के सामने Tick करके Permission Accept करदेना है।

Tick Mark on whatreply

Step 3: अब फिरसे app open करे या Back button दबाये app open हो जाएगा।

Enter Reply Text

दोस्तो इसमे कुछ options आपको दिख रहेहै सबसे पहले है Enter Your Reply Text इसमे आप अपनी और जो Whatsapp Auto Reply message करना चाहते हो वो enter करे।

Set Reply Dialog

जो text enter करनी है आपको वो enter करके Set पर click करदे।

और जो आपको option दिख रहेहै second को set करे कितने time में उनके Whatsapp Auto Reply मिलना चाहिए।

दूसरा आपको जो Option दिख रहाहै वो है Whatsapp Group के लिए अगर whatsapp group में कोई message आएगा तो उसका automatic reply send हो जाएगा अगर इसको on रखना है तो enable रखदे नही करना तो Disable करदे।Note - अगर आपकी Whatsapp Notification Disable रखी हुई है तो ये trick work नही कर पायेगी।

Conclusion

तो दोस्तो इस तरह हम हमारे कोई भी मेंबर को Whatsapp Auto Reply message कर सकते है और उसको auto reply की मदद से कुछ भी राय दे सकते है।

8 टिप्‍पणियां:

  1. very nice and amazing post, thanks for the sharing. plz continue this good work

    जवाब देंहटाएं
  2. Thank You So Much Bhaai...Meri ek mahine me college complete ho rahi he baadme continue ho jaayega...

    जवाब देंहटाएं